संदेश

जनवरी, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Meri DuniyaN: नया साल - http://www.swargvibha.in/kavita/all_kavi...

Meri DuniyaN: नया साल - http://www.swargvibha.in/kavita/all_kavi... : नया साल - http://www.swargvibha.in/kavita/all_kavita/nayasaal_mp.html मैं याद हूँ  मत सताओ मुझको सकून से  मुस्कराने दो कल हो या न हो आज तो कहने दो मत सोचो सफर की खुद ब खुद बुलाये जाओगे मत करो प्रतीक्षा वक्त की बेवक्त बुला लिए जाओगे  दुनियां मेला है चार दिन का तमाशबीन बहुत है पंथ बहुत लम्बा है ककड़ पत्थर भी बहुत है आवागमन रहेगा संसार में जब तक तू भोगी है छोड माया  काया को प्रभु प्रिय तू सदा रहेगा याद प्रिय की लुभायेगी जब तक बन्धन प्रगाढ रहेगा इच्छा अतृप्त रहेगी जब तक तू तृप्त ना रहेगा संसार मृगमरीचिका है आसक्त तू माया जाल में अन्त समय मत जलाये लाषाओं के ज्वाल को
नया साल - http://www.swargvibha.in/kavita/all_kavita/nayasaal_mp.html
तुझ में मैं तू और मै, या तुझ में मैं। कुछ भूला सा, तुझ मे मैं। शब्दों की परछाई , चपला सी चतुराई। कलम की कैची सी, धार पैनी अति तीखी। तू कुछ रहस्यमय गूढ, भावों का ना पार कोई। अखिल अविराम सी भंगिमा, निजता की अटल सी गरिमा। अब सुन प्यारे मेरे दुलारे, मैं कोन? तेरे लेखन की प्रेरणा मैं, अनछुई सी कसक मै। तेरे लबों की आकुलता, मत सोच त्याग व्याकुलता। अब सुन मेरे हृदय अंगारे, मैं सुध। तु प्यास मैं तेरी तृप्ति । तु रात मैं तेरी चित्त धरन, कुछ खोयी सी मृदु मुस्कराहट। पीने को तु आतुर प्रेम प्याला, मधु की मधुता से सिक्त तू।
तुम खास हो तुम मेरी मधु वीणा के तार हो मेरे मधु हाथों का स्पर्श तुम जो भी हो दुनिया की नज़र मे मेरे लिए खास बस खास हो एक आम इंसान नही हो मेरे लिए खास ------------- पर मेरी नज़र मे जो तुम हो तुम सीप में  समाए मोती हो तुम शान्त लहरों की शरारत हो तुम ठंडी धूप की हरारत हो मधुर यामिनी की आदत हो मेरे लिए खास------------ तुम ग़मों की गरमी ठण्डक खुशियों का एहसास हो तुम धडकनों की आवाज़ हो साँसों का सुखद साज हो सूरज की गर्मी में तरू छाँव हो मेरे लिए खास------------- सदा हो मेरे प्यार की तुम तुम ही हमसफ़र मात्र हो तुम मंजिल हो ज़िन्दगी की ख़ुद को कभी ना देखना दुनियाँ की नजर से कभी मेरे लिए खास------------ क्यूँ कि तुम ख़ास है मेरे बुझे हुए दिल की आस है मेरे लिए मधुर अहसास तुम  जो भी बहुत ख़ास हो मेरे लिए खास-------------- 

Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी

Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी : Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी : Meri DuniyaN: जय माता दी : !!! जय माता दी !!! तुम खास हो तुम मेरी मधु वीणा के तार हो मेरे मधु हाथों का स्पर्श तुम जो भी हो दुनिया की नज़र मे मेरे लिए खास बस खास हो एक आम इंसान नही हो मेरे लिए खास ------------- पर मेरी नज़र मे जो तुम हो तुम सीप में  समाए मोती हो तुम शान्त लहरों की शरारत हो तुम ठंडी धूप की हरारत हो मधुर यामिनी की आदत हो मेरे लिए खास------------ तुम ग़मों की गरमी ठण्डक खुशियों का एहसास हो तुम धडकनों की आवाज़ हो साँसों का सुखद साज हो सूरज की गर्मी में तरू छाँव हो मेरे लिए खास------------- सदा हो मेरे प्यार की तुम तुम ही हमसफ़र मात्र हो तुम मंजिल हो ज़िन्दगी की ख़ुद को कभी ना देखना दुनियाँ की नजर से कभी मेरे लिए खास------------ क्यूँ कि तुम ख़ास है मेरे बुझे हुए दिल की आस है मेरे लिए मधुर अहसास तुम  जो भी बहुत ख़ास हो मेरे लिए खास-------------- 
कलैण्डर वाह तेरी तकदीर ********************* क से शुरू तू कलंक सी कालिमा दागी काया जनवरी से अनेक बार दगे दिसंबर तक यूँ देह में  दाग अनगिनत तेरे थूँक स्याही जो मन आये लिख दूँ तुझ पर तू शान्त है मौन भाव से देखता सबकुछ टँगा बैठक हर तारीख हर महीने तुम खीचते ध्यान किसी तारीख कलंक छाया कर मुसकराते कल अाखिरी दिन इक्कतीस कूड़ेदान में कलेण्डर तू सबका विधाता है हमेशा टँगा

Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी

Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी : Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी : Meri DuniyaN: जय माता दी : !!! जय माता दी !!!

आसूँ

Smndr falls in tears,  Becomes a pearl mill, A sigh escapes,  Burn becomes Shola. Preeti such a manner, Nobody gets buried.  No wins Breathes no tears. P has no tears. Shama jealous' Account of the licenses.  You laugh at the days to account, Moment to moment changes tell thee. If you have not, If your Sununhin I,  What is my sin. The fragrance in Gulshan, What are your own account.
आँसू गिरता है समनदर में,  मिल मोती बन जाता है, एक आह निकलती है,  जलकर शोला बन जाती है। प्रीती की रीति है ऐसी, कोई दफन हो जाता है।  तो कोई  जीत जाता है, तो कोई आँसू बहाता है। कोई आँसू पी जाता है। शमा जलती हैं', तो परवाने की  खता।  तू हँसा तो जमाने को खता है, पल पल में बदलता है तेरा बयां। तू अगर पास नही, मै अगर तेरी सुनूनहीं,  तो मेरी क्या खता है। इस गुलशन में खुशबू नहीं, तो तेरी  ही क्या खता।

Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता ...

Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता ... : Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी : Meri DuniyaN: Meri DuniyaN: जय माता दी : Meri DuniyaN: जय माता दी : !!! जय माता दी !!...